Top 5 Intro Maker Apps 2021

आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में Top 5 Intro Maker Application के बारे में बताएंगे जिससे आप अपना प्रोफेशनल Intro बना सकते हैं और हम आपको इस पोस्ट में डाउनलोड करने की पूरी जानकारी देंगे अगर आप भी अपना प्रोफेशनल इंट्रो बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

आज हम इस आर्टिकल में आप लोगों को बताएंगे कि आप अपना प्रोफेशनल इंट्रो कैसे बनाएं इस आर्टिकल में हमआप लोगों को पांच ऐसी Intro बनाने वाली एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप अपना प्रोफेशनल इंट्रो बना सकते हैं इसके लिए आप लोगों को इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा।

Intro बनाने वाली Apps

अब आप एक प्रोफेशनल इंट्रो बना सकते हैं बिना किसी परेशानी के क्योंकि इस Apps में आपको फ्री टेंप्लेट भी मिल जाते हैं और कुछ Paid भी है और इन इंट्रो को बेचकर घर बैठे बैठे पैसे भी कमा सकते हैं इन एप्लीकेशन को Use कर के बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं अगर आप भी इंट्रो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई Apps में से कोई भी Application Download कर सकते हैं।

top 5 intro maker apps 2021

1. Intro Maker App

यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी है इसमें आपको बहुत इन आपको बहुत सी इंट्रो टेंप्लेट देखने को मिल जाएंगे जैसे एजुकेशन Intro बनाने के लिए , 3D Intro बनाने के लिए , Youtube intro बनाने के लिए , Blog intro बनाने के लिए , Movie Intro बनाने के लिए , Instagram intro बनाने के लिए , Business intro बनाने के लिए , Music intro बनाने के लिए और भी बहुत सारे intro देखने को मिल जाएंगे मगर इसमें कुछ paid टेंपलेट्स भी हैं यह एप्लीकेशन आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगी इस एप्लीकेशन के डाउनलोडर की बात करें तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने किया है इसकी रेटिंग 4.6 है यह एप्लीकेशन बहुत ही लोकप्रिय हैं।

2. Intro Bit App

यह एप्लीकेशन में बहुत ही बेहतरीन है इस एप्लीकेशन में आपको बहुत अच्छी Intro टेंपलेट मिल जाएंगे जैसे, Neon love, Birthday ,Magical, Intro टेंपलेट देखने को मिल जाएंगे यह एप्लीकेशन आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगी इस एप्लीकेशन के डाउनलोडर की बात करें तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 3 lakh से भी ज्यादा लोग करते हैं इस एप्लीकेशन को 3.8 की रेटिंग मिल चुकी है।

3. Video Ad King App

यह भी एप्लीकेशन आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगी इसमें आपको बहुत ही अच्छी intro टेंपलेट देखने को मिल जाएंगे जैसे- jewellery, agriculture, product,  festival, wedding और भी बहुत सारी intro टेंपलेट्स मिल जाएंगी इस एप्लीकेशन के डाउनलोडर की बात करें तो 10 Lahk से भी ज्यादा है और इस एप्लीकेशन को 4.2 रेटिंग मिल चुकी है।

4. 1intro App

यह एप्लीकेशन भी intro बनाने के लिए बहुत ही बेहतरीन है यह एप्लीकेशन आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगी इसमें आपको बहुत अच्छे Intro टेंपलेट्स मिल जाएंगे। अब इस एप्लीकेशन के डाउनलोडर की बात करें तो इस एप्लीकेशन के 10 Lakh से भी ज्यादा यूज़र है। 29 MB कि इस एप्लीकेशन को 4.2 रेटिंग मिली है।

5. Hypertext App

ऊपर दी गई सारे ऐप की तरह यह एप्लीकेशन भी आपको Play Store पर मिल जाएगी। आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना intro बना सकते हैं यह एप्लीकेशन 22 MB की है इस एप्लीकेशन को 4.4 रेटिंग मिल चुकी है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 10 Lakh से ज्यादा लोग कर रहे हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि कौन कौन सी एप्लीकेशन है जिनसे आप अपना Intro बना सकते हैं और अपने Intro को बीच में सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप अपना प्रोफेशनल Intro बनाना चाहते हैं तो दी गई कोई सी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करते हैं हमारे इस आर्टिकल के द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए कमाल की साबित होगी आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पांच ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिससे आप अपना प्रोफेशनल intro बना सकते हैं तो आप दूसरे लोगों को भी intro बेचकर पैसे कमा सकते हैं आप लोगों को हमारा आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment