Best Smart watch In India 2021 Under 3000

आज के इस आर्टिकल में हम Best Smartwatch In India 2021 Under 3000 के बारे में बताने वाले है जिसमे आप को काफी अच्छी Swartwatch देखने को मिल जाएगी और साथ ही इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी आपको इस पोस्ट में आपको जानकारी मिल जाएगी तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। 

1. Boat Storm Smartwatch

सबसे पहले बात करें Boat Storm Smartwatch स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको 1.3-Inch color डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। बात करें स्मार्ट वॉच के बैटरी कि इसमें आपको 210mAh बैटरी देखने को मिल जाती है। बात के इसके कुछ और फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको  हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर , Spo2 सेंसर , 9 स्पोर्ट्स मोड , कंट्रोल म्यूजिक , 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस के सभी फीचर देखने को मिल जाते हैं। और यह स्मार्टवॉच Amazon पर Available है ।

2. Pebble Zen Smartwatch

Pebble Zen Smartwatch में आपको 1.3-Inch की डायनामिक डिस्प्ले देखने को मिल जाती है तो बात करते हैं इस स्मार्ट वॉच की बैटरी के बारे में तो इसमें आपको 200mAh बैटरी देखने को मिल जाती है जो आपको 7 से 10 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। अब बात करते हैं इस स्मार्ट वॉच के Other Features के बारे में तो इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर,बीपी मॉनिटरिंग सेंसर,नोटिफिकेशन एंड कॉल अलर्ट और मल्टीपल पोर्ट्समाउथ भी देखने को मिल जाते हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको Water Resistant देखने को नहीं मिलता है। और आप इस स्मार्टवॉच को भी अमेजॉन से Buy कर सकते हैं|

3. BoAt Xplorer Smartwatch

BoAt Xplorer Smartwatch में आपको , 210mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो आपको 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है वही बात कर लेते हैं इसकी डिस्प्ले की तो इस स्मार्टवॉच में आपको 1.3-Inch की डिस्प्ले देखने को मिल जाती है तो अब बात कर रहे हैं इस स्मार्टवॉच के पीछे उसके बारे में तो इस स्मार्ट वॉच में आपको क्लिप मोड, हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर,नोटिफिकेशन एंड कॉल अलर्ट, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस, 8 सपोर्ट मोड,GPS का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। आज इस स्मार्ट वॉच में आपको spo2 का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता और भी है स्मार्ट वॉच अमेजॉन पर अवेलेबल है। 

4. Fire Boltt BSW001 Smartwatch

बात करे Fire Boltt BSW001 Smartwatch की तो इसमें आपको 1.4-Inch HD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है वही इसकी बैटरी लाइफ के बारे में बात तो इसमें आपको 210mAh बैटरी देखने को मिल जाती है  जो आपको 15 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है अब बात कर लेते हैं इस स्मार्टवॉच में आपको क्या-क्या फीचर्स दिए गए तो इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर , spo2 सेंसर  , 7 वर्कआउट मोड, IPX7 वाटर रजिस्टेंस और यह स्मार्टवॉच अमेजॉन पर Available है। 

5. Huami Amazfit Bip Lite Smartwatch

तो इस स्मार्टवॉच में आपको 1.28-Inch की डिस्प्ले देखने को मिल जाती है और इसी के साथ इसमें आपको Coring Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन का भी देखने को मिल जाता है वही Huami Amazfit Bip Lite Smartwatch में आपको 210mAh बैटरी देखने को मिल जाती है जो आपको 30 days का बैटरी बैकअप देती है। बात करते हैं इसे स्मार्ट वॉच के फीचर्स की तो इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटर रिंग , स्लीप मॉनिटरिंग , 8 फिजिकल एक्टिविटी ट्रैकर , म्यूजिक कंट्रोल , 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है और यह स्मार्टवॉच भी आपको अमेजॉन पर मिल जाती है। 

6. Gionee Smartwatch 

सबसे पहले बात करे Gionee Smartwatch की बैटरी की तो इसमें आपको 210mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी । और वही इसमें आपको 1.3-Inch की टच डिस्प्ले देखने को  मिल जाती है पर यह स्मार्टवॉच आपको अमेजॉन पर अच्छे प्राइस के साथ मिल जाती है। बात करते हैं इस स्मार्ट वॉच की कुछ और फीचर्स के बारे में तो इसमें भी  आपको Heart rate monitoring, Sleep mode , नोटिफिकेशन एंड कॉल अलर्ट जैसे सभी फीचर दिए गए हैं इसमें आपको  ऑटो ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिल जाता है जो इस वॉच को काफी अच्छा बना देता है। 

7. NoiseFit Endure Smartwatch

NoiseFit Endure Smartwatch मे आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मोड , 9 स्पोर्ट्स मोड और भी बहुत सारे फीचर दिए गए हैं वही इसमें आपको 1.28-Inch डिस्प्ले देखने को मिल जाती है बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें आपको 220mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो आपको 20 या 15 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है । यह वॉच भी आपको अमेजॉन पर देखने को मिल जाएगी।

उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी क्योंकि इस आर्टिकल में हमने टॉप स्मार्ट वॉचेस के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बताया है जिससे कि आपको स्मार्ट वॉच को लेते वक्त परेशानी ना हो अगर यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

Read Also

Leave a Comment